Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana : जैसा कि हम सभी को पता हैं भारत सरकार देश के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए समय-समय पर नई नई योजना लाते रहता है। इनमें से एक मुख्य योजना जिसका नाम आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना है। इस योजना की शुरुआत 12 नवंबर 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा देश के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए किया गया था।
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसमें देश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे तथा देश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी आवेदक को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसका आवेदन शुरू हो चुका है।
यदि आप भी एक बेरोजगार युवा है तो आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद साबित होने वाला है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana) संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप पोस्ट में अंत तक बन रहे हैं।
Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana : Overview
आर्टिकल का नाम | Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
किसने शुरू किया | वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने |
लाभार्थी | केवल भारत के नागरिक |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना | PM Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana
देश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करने एवं बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना का शुरूआत किया गया था। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को संगठित क्षेत्र में युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए ही शुरु किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अभी तक 16.5 लाख लोगों ने पंजीकरण किया है।
कोरोना महामारी के दौरान हुई रोजगार संबंधित समस्याओं को समाधान करने तथा बेरोजगार को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए ही यह योजना बहुत ही लाभदायक साबित हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत सरकार उन सभी कर्मचारियों को सब्सिडी प्रदान करेगा जिनका 01 अक्टूबर 2020 से लेकर 30 जून 2021 के बीच चयन हुआ था। यह सब्सिडी उन्हें केवल 2 साल के लिए मिलने वाला है। इस योजना से न केवल बेरोजगारी कम होगी बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़े :- सभी महिलाओं को मिल रहा फ्री सोलर चूल्हा, यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन
आत्मनिर्भर भारत योजना के लाभ | Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana Benefits
- इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य रोजगार का अवसर प्रदान करना है।
- सरकार का मानना है कि आत्मनिर्भर भारत योजना से 58.5 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा नए-नए रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा तथा उन लोगों को रोजगार मिलेगा जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण से अपना रोजगार गवाया था।
- इस योजना के अंतर्गत केवल उन कर्मचारियों का चयन किया जाएगा जिसका मासिक इनकम 15,000 से काम का पाया जाएगा।
- इस योजना के तहत सरकार EPFO इलेक्ट्रिक तरीके से भुगतान करने वाला है जो कर्मचारी के आधार से लिंक खाते पर सब्सिडी आएगा।
- इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 64 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार पात्र कर्मचारी को 2 साल के लिए EPFO के माध्यम से सब्सिडी देने वाला है।
- 1000 कर्मचारियों को रोजगार देने वाले प्रतिष्ठानों के कर्मचारी योगदानों तथा नियोक्ता के योगदान के कुल वेतन का 24% केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार आगामी 2 वर्षों तक लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना के लिए पात्रता | Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana Eligibility
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदक को कुछ पात्रता को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है:
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए प्रत्येक कर्मचारी के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना चाहिए।
- योजना का लाभ उन्ह कर्मचारियों को दिया जाएगा जिसका मासिक वेतन ₹15000 से कम पाया जाएगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 1 अक्टूबर 2020 से पहले आवेदक का ऐसी संस्था जो की EPFO से पंजीकृत हो से नहीं जुड़ा नहीं होना चाहिए।
- एवं उसका कोई यूनिवर्सल अकाउंट नंबर या फिर इपीएफ मेंबर अकाउंट नंबर 1 अक्टूबर 2020 से पहले ना हो तभी वह इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
- वह संस्था जहां 50 कर्मचारी का है वहां दो लोगों को नौकरी पात्रता रखा गया है।
- इसके अलावा जिन संस्था में कर्मचारियों की संख्या 50 से ऊपर पाई जाएगी वहां 5 कर्मचारियों की नियुक्ति होने वाला है, उनमें से जो योग्य उम्मीदवार पाया जाएगा उन्हें सरकार द्वारा लाभ प्राप्त होगा।
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana Important Documents
- आधार कार्ड
- कर्मचारी वेतन 15 प्रतिमाह तक
- कर्मचारी का ईपीएफओ के अंतर्गत पंजीकरण
इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू, अब सभी गर्भवती महिलाओं 11000/- रूपये मिलेगा
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana Online Apply Process
अगर कोई संस्था, व्यक्ति या कंपनी आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले उसे Employees Provident Fund Organisation (EPFO) के अंतर्गत पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने का पूरा प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे हैं।
- ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा, जिसका होम पेज कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा।
- होम पेज पर आपको Service के अंदर For Employers या For Employee पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जहां आपको पेज को स्क्रोल कर नीचे की ओर जाना है।
- जाने के बाद SERVICES के अंदर Online Registration of Establishment का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पोर्टल खुल कर आएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा।
- अगर आपका पहले से पंजीकरण किया हुआ है तो आप यहां लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
- और आपका अगर आपका पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है तो आपको नीचे Sign Up पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद अगले पेज अगले विकल्प में आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आ जाएगा यहां आपको अपना नाम ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर उसके बाद वेरिफिकेशन डाल डालकर Sign Up पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपका पंजीकरण संपूर्ण हो जाएगा और आपको लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा।
- लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड की मदद से अब आपको होम पेज पर जाकर पोर्टल में लॉगिन करना है।
- लोगिन करने की पश्चात एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा जहां आपको पूछे जाने वाले सभी जानकारी को भरना है फिर सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड भी करना है।
- सारा कुछ ध्यानपूर्वक भरने की पश्चात आपको अंत में Summit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- तो कुछ इस प्रकार की प्रक्रिया से गुजरने की पश्चात आप आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना कॉन्टैक्ट डीटेल्स | Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana Contact Deatils
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1800 118005 कॉल कर सकते हैं वहीं यदि आप इसका कांटेक्ट डिटेल्स देखना चाहते हैं तो उसका पूरा प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे हैं।
- कॉन्टैक्ट डीटेल्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जाने के बाद होम पेज को आपको स्क्रोल कर नीचे की ओर जाना है जहां आपको Contact Us का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आ जाएगा जहां आपको सारी कॉन्टैक्ट डीटेल्स देखने को मिलेगा।
FAQs
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य क्या है?
इस योजना के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य नौकरीयो का सृजन करना है तथा बेरोजगारों को रोजगार का अवसर देकर बेरोजगारी को कम करना है।
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा?
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक कर्मचारी आवेदक का मासिक इनकम ₹15000 से काम का होना चाहिए।