RRB NTPC Vacancy 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए कल से एक्टिव होगा आवेदन लिंक, जानें कैसे करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post category:Employment News
  • Reading time:6 mins read
You are currently viewing RRB NTPC Vacancy 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए कल से एक्टिव होगा आवेदन लिंक, जानें कैसे करें अप्लाई
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Recruitment 2024: सरकारी नौकरी में अपना करियर बनाने वाले छात्रों के लिए सरकार एक बहुत बड़ी भर्ती ले कर आई है। यह भर्ती भारतीय रेलवे में निकली है। अब जिन छात्रों को भारतीय रेलवे में काम करना था वो इस भर्ती में आवेदन कर के अपना करियर शुरू कर सकते है। आइए जानते है इस भर्ती के बारे में।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत 8113 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवार 14 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है।

छात्र ऑनलाइन आवेदन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जा के कर सकते है। बता दे की ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

RRB NTPC 2024 Vacancy Details

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से चीफ कॉमर्शियल/ टिकट सुपरवाइजर के 1736 पदों, स्टेशन मास्टर के 994 पदों, गुड ट्रेन मैनेजर के 3144 पदों, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट/ टाइपिस्ट के 1507 पदों और सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट के कुल 732 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Post NameTotal PostRailway RRB NTPC Graduate Level Eligibility 2024
Chief Commercial Cum Ticket Supervisor1736Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.
Station Master994
Good Train Manager3144
Junior Account Assistant Cum Typist1507Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.English / Hindi Typing on Computer.
Senior Clerk Cum Typist732

Railway NTPC Graduate Level CEN 05/2024 : Zone and Category Wise Vacancy Details

RRB Zone NameUROBCEWSSCSTTotal
RRB Ahmedabad202137617937516
RRB Ajmer563514207132
RRB Bengaluru206134497136496
RRB Bhopal6525213212155
RRB Bhubaneswar3281996810855758
RRB Bilaspur273168698851649
RRB Chandigarh22865295929410
RRB Chennai195105376534436
RRB Gorakhpur5433131910129
RRB Guwahati213140517438516
RRB Jammu-Srinagar6038142013145
RRB Kolkata6283291161881211382
RRB Malda8350212816198
RRB Mumbai3192179912666827
RRB Muzaffarpur4412112
RRB Prayagraj10356213413227
RRB Patna482810169111
RRB Ranchi13387314922322
RRB Secunderabad212101606639478
RRB Siliguri171046340
RRB  Thiruvananthapuram6733213023174

RRB NTPC 2024 Education Qualification

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होने के साथ उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी/ टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।

RRB NTPC 2024 Vacancy Age Eligibility

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 33/ 36 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारो को आरक्षित श्रेणी के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला वर्ग को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

  • रेलवे NTPC की इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट जाना है।
  • इसके बाद साइट पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल भरकर आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको तय शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Download Zone and Post Wise Vacancy DetailsRRC NTPC Zone and Post Wise Vacancy Details
Official WebsiteIndian Railway Official Website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply