UP Family ID – उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रत्येक परिवार को एक खास आईडी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक परिवार एक पहचान योजना के तहत हर परिवार को अब Family ID बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी के डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों का चयन किया जाएगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा Family ID के मदद से राज्य में संचालित सभी योजनाओं का प्रत्येक परिवार को आसानी मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य में Family ID राशन कार्ड की तरह कार्य करता है।
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले निवासी है तो आपको फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य है अन्यथा आप सरकार के द्वारा दिए कर है लाभ से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी (UP Family ID) कैसे बनाएं? यूपी फैमिली आईडी के लाभ और विशेषताएं, पात्रता एवं दस्तावेज, योग्यता इत्यादि से जुड़े संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो आप पोस्ट में अंत तक बने रहें।
UP Family ID Online Apply – Overview
पोस्ट का नाम | UP Family ID Online Apply |
योजना का उद्देश्य | रोजगार तथा सरकारी योजनाओं का लाभ देना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | familyid.up.gov.in |
Up Family ID Online Registration 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के प्रत्येक परिवार को फैमिली आईडी यानी एक परिवार एक पहचान बनना का अनिवार्य कर दिया है जिसके लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले प्रत्येक परिवार अब फैमिली आईडी की मदद से बड़े ही आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
इसके अलावा इस आईडी के माध्यम से सरकार द्वारा मुक्त एवं सस्ते दरों पर राशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जिन परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है वह इस पोर्टल की मदद से Family ID बनवा सकता है। उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी को खास तौर पर ऐसे परिवारों के लिए शुरू किया गया है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र नहीं होते है।
यानी कि जिनके पास राशन कार्ड मौजूद नहीं होते हैं जबकि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड मौजूद होते हैं उनका राशन कार्ड ही फैमिली आईडी माना जाता है और लाभार्थी को परिवार फैमिली आईडी के माध्यम से राज्य में संचालित सभी योजनाओं को लाभ प्राप्त होता है। एक परिवार एक पहचान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को इसके आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद सरकार के द्वारा 12 अंकों का विशिष्ट पहचान आईडी परिवारों को दिया जाता है जो परिवारों का पहचान होता है। सरकार की तरफ से दिए जाने वाले इस आईडी के डाटाबेस तैयार करके सरकार की तरफ से परिवारों को योजनाओं का लाभ दिया जाता है। ऐसे में आप नीचे बताई गई जानकारी के आधार पर UP Family ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2024 (NFBS)
UP Family ID का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक परिवार एक पहचान के तहत राज्य के परिवारों को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के लिए Family ID प्रदान करना है ताकि राज्य के नागरिक का कल्याण किया जा सके। इस ID के मदद से परिवार के सभी सदस्य का डाटा तैयार किया जा सकेगा और उस डेटाबेस के आधार पर परिवार के सदस्यों को रोजगार देने और सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
परिवार के सदस्यों को सरकारी योजना और अन्य केंद्रीय योजनाओं का लाभ सभी UP Family ID के तहत दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी Family ID तहत प्रत्येक परिवारों को नई योजना में पात्र परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश परिवार आईडी के लाभ | UP Family ID Benefits
- उत्तर प्रदेश परिवार आईडी बनने के पश्चात विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस ID की मदद से परिवार के लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित सही योजना का लाभ आसानी से ले सकेंगे।
- इसके अलावा Family ID की मदद से किसानों को कृषि उपकरण एवं बीज पर सब्सिडी भी प्राप्त होगा।
- पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को इस ID के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।
- वही श्रमिकों के कल्याण हेतु सरकार के द्वारा सहायता प्रदान किया जाएगा।
- Family ID के माध्यम से कौशल विकास की संचालित योजना का भी लाभ उठाया जा सकेगा।
- UP Family ID की मदद से राज्य के लोग जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को आसानी से बना सकेंगे।
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी के लिए पात्रता | UP Family ID Eligibility
- उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी बनाने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- UP Family ID के लिए वह सारे परिवार पात्र माने जाते हैं जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा मौजूद नहीं होता है।
- उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र होने के पश्चात ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले सभी नागरिक फैमिली आईडी के लिए पात्र माने जाते हैं।
उत्तर प्रदेश परिवार आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज | UP Family ID Important Documents
उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले वे सारे परिवार जो परिवार आईडी बनाना चाहते हैं उनको आवेदन करने में कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- परिवार के आधार कार्ड
- परिवार के माता-पिता का आधार कार्ड
- परिवार के अन्य सदस्य का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तर प्रदेश परिवार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | How to Registration UP Family ID
यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले निवासी हैं और UP Family ID बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आपको किसी भी प्रकार का समस्या ना हो इसके लिए हमने आवेदन की विस्तृत जानकारी दी है जिसके तहत आप आवेदन कर सकते हैं –
स्टेप 1 : पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करें !
- उत्तर प्रदेश परिवार आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको Family ID – Ek Parivar Ek Pahchan के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको New Family ID Registration का एक विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा जहां आपको अपना नाम और आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालकर Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
- ओटीपी डालकर सबमिट करने के साथ ही आपको उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्टेप 2 : फैमिली आईडी में परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़े !
- सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के पश्चात आपको इसमें अब अपने परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ना है उसके लिए आपको होम पेज पर चले जाना है जहां उनका Sign In पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा जहां आपको अपने परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ना है जिसके लिए आधार नंबर डालकर Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद अगले विकल्प में आपको आधार लिंक से मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको डालकर वेरिफिकेशन करने के पश्चात Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब अगले विकल्प में आपको अपना आधार नंबर डालकर आगे बढ़े की विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले विकल्प में आपको फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात आप को टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर उसके बाद ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर फिर से एक ओटीपी आएगा जिसको डालकर वेरिफिकेशन करना है।
- वेरिफिकेशन करने के बाद आप जिस भी सदस्य को फैमिली आईडी में जोड़ना चाहते हैं उसका आधार नंबर डालकर उसका पूरा विवरण डालना है।
- यह फॉर्म भरने के साथ आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से आप Family ID में अपने परिवारों के सभी सदस्यों का नाम जोड़ सकते हैं।
UP Krishi Yantra Anudan Yojana 2024
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें? | How to Check UP Family ID Application Status
उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले वे सारे परिवार जिन्होंने फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन पहले से किया है और वह नीचे बताइए स्टेट को फॉलो अपना आवेदन स्थिति चेक कर सकता है –
- एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UP Family ID – एक परिवार एक पहचान के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको Track Application Status का एक विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद अगले विकल्प में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है और अधतन स्थिति दिखाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के साथ ही आपका आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगा जिसमें आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।