Ladli Lakshmi Yojana 2023 : बालिकाओं के प्रति लोगों के सकारात्मक सोच एवं उनके लिंग अनुपात में सुधार के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुरूआत किया गया है। इस योजना को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 01 अप्रैल 2007 को शुरू किया गया था। बता दे कि इस योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओं को आर्थिक सहायता के रूप में 1,18,000 सहायता राशि प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के सफलता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि मध्य प्रदेश में इस योजना का शुरुआत करने के पश्चात भारत के अन्य 6 राज्यों में भी इसे अब लागू कर दिया गया है। आज के इस पोस्ट में हम आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुड़े सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता एवं योग्यता, योजना से मिलने वाला लाभ आदि के बारे में बताने वाले हैं।
MP Ladli Lakshmi Yojana 2.0 के बारे में
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Scheme) का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें आवेदन करना होगा। आप आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन (Ladli Lakshmi Yojana Online Application) दो तरीके से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं, और ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी या फिर लोक सेवा केंद्र के अधिकारी से संपर्क करना होगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) का लाभ मध्यप्रदेश की वह बालिका ले सकती है जिसका जन्म 01 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार की तरफ से बालिकाओं को 1,18,000 का आर्थिक सहायता (Financial assistance of Rs 1,18,000 to the girls of the state by the Madhya Pradesh government ) प्राप्त होता है। ये योजना मध्यप्रदेश की रहने वाली बालिकाओं के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। योजना का शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा साल 2007 में किया गया था जिसके अब लगभग 16 साल पूरे हो चुके हैं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के 16 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा इस योजना के बारे में बात करते हुए कहा गया है कि सरकार अब बच्चियों के आगे की पढ़ाई का खर्चा को भी वहन करेगा। इसके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं चुनिंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश करने में लगने वाले फीस को भी सरकार द्वारा दिया जाएगा।
Ladli Lakshmi Yojana 2023 : Highlights
योजना का नाम | मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना |
आर्टिकल का नाम | Ladli Lakshmi Yojana 2023 |
किसके द्वारा शुरू किया गया? | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
विभाग का नाम | महिला एवं बाल विकास विभाग |
लाभार्थी | केवल मध्य प्रदेश की बालिकाएं |
उद्देश्य | लड़कियों के जीवन में सुधार लाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | Click Here |
MP Ladli Lakshmi Yojana 2023 के पीछे सरकार का उद्देश्य
जैसा की हम सभी लोग जानते हैं हमारे देश में ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण से वह अपने बेटियों को उच्च शिक्षा नहीं दे पाते हैं और ना ही लड़कियों की विवाह के लिए पैसा इकट्ठा कर पाते हैं। जिसके कारण से बहुत सारे लोग लड़कों और लड़कियों में भेदभाव करते हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना चलाया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार बेटियों की पढ़ाई तथा शादी के लिए आर्थिक सहायता देने वाला है। सरकार का इस योजना के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों के नकारात्मक सोच को बदलना है तथा बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है। सरकार की तरफ से मिलने वाले पैसे से बालिकाएं उच्च शिक्षा तथा विवाह का खर्च उठा सकती है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता एवं योग्यता
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप सभी को निम्न पात्रता एवं योग्यता को पूरा करना होगा :
- सर्वप्रथम बालिका मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए। अगर आवेदक मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे किसी राज्य की रहने वाली है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है।
- इसके अलावा आवेदक का परिवार गरीब रेखा के अंतर्गत आना चाहिए। यदि आवेदक के परिवार का कोई सदस्य गरीब रेखा से ऊपर पाया गया तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगी।
- आवेदक के परिवार से कोई भी सरकार को इनकम टैक्स पे करता है तो वह इस योजना का लाभ पाने के लिए योग्य नहीं होगी।
- अगर किसी परिवार ने बालिका को गोद लिया है तो उसके पास गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए तभी वह लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकती है।
- आवेदक के पास मध्य प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Ladli Lakshmi Yojana 2023 के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज
Ladli Lakshmi Yojana Documents: लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी है:
- राशन कार्ड
- अस्थाई प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो)
- आधार कार्ड
- माता-पिता का पहचान पत्र
- बैंक खाते का पूरा विवरण
- यदि गोद लिया गया है तो उसका सर्टिफिकेट
- बालिका का टीकाकरण सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
Ladli Lakshmi Yojana 2023 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की रहने वाली मूल निवासी गरीब परिवार की बालिका ही ले सकती है।
- इस योजना का लाभ एक परिवार से अधिकतम दो बालिका ही लाभ उठा सकती है।
- अगर लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ पाने के लिए कोई आवेदन करना चाहता है तो बालिका का जन्म होने के 1 साल के अंदर योजना में आवेदन करना होगा।
- अगर किसी परिवार ने बालिका को गोद लिया है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है, बस उसके लिए उसके पास गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आखिरी किस्त का पैसा 21 वर्ष पूरा होने के बाद सरकार बालिका के खाते में भेजता है।
मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
मध्य प्रदेश के इच्छुक लाभार्थी जो लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करना चाहती हैं वह नीचे बताइए तारीख को फॉलो कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं:
- आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक हमने ऊपर दिया है।
- ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार का देखने को मिलेगा। यह पोर्टल लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Lakshmi Yojana 2.0) का नया पोर्टल है।
- होम पेज पर आपको आवेदन करें का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात अगले पेज पर लाडली की पात्रता का पेज देखने को मिलेगा, जिसमें आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारी रहता है।
- इस पेज में आपको सबसे कुछ इस प्रकार से तीन Term & Condition देखने को मिलेगा जिसे पढ़कर Accept कर लेना है, उसके बाद आगे बढ़े वाले के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही कुछ इस तरह का एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको लाडली की समग्र आईडी, लाडली के परिवार की समग्र आईडी एवं प्रथम, द्वितीय जुड़वा लाडली का विकल्प में से किसी का चयन करना है।
- अगले पेज पर आवेदक के परिवार का सभी सदस्य का जानकारी खुलकर आ जाएगा। यहां आपको अपने माता-पिता के नाम पर क्लिक करना है उसके बाद आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आपको आपके परिवार की जानकारी को भरना है उसके बाद फिर से आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा, जिसको आपको सही तरह से भरना है।
- इसके पश्चात अगले पेज पर आपको सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना है। फिर सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही इसके बाद आपको आवेदन नंबर प्राप्त होगा तथा आवेदन की पर्ची को प्रिंट निकाल कर रख लेना है। आवेदन नंबर बाद में आपको आवेदन की स्थिति चेक करने में काम आने वाला है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के राशि वितरण प्रक्रिया
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana Amount) चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब परिवार के अंतर्गत आने वाली सभी बालिकाओं को आर्थिक सहायता के रूप में 1,18,000 रूपए सब्सिडी राशि के रूप में देता है, जिसका वितरण सरकार द्वारा 6 किस्तों में किया जाता है।
जब आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण हो जाती है उसके पश्चात सरकार द्वारा लडली लक्ष्मी योजना के तहत दिए जाने वाले राशि को 6 किश्तों में विभाजित करके दिया जाता है जो बालिकाओं के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक निम्न तरीके से दिया जाता है जैसे की
पहली किश्त में : पहले किश्त के रूप में सरकार लगातार 5 साल तक 6000 रुपए बालिकाओं के खाते में जमा करता रहता है।
दूसरी किस्त में : सरकार दुसरे क़िस्त के रूप में बालिकाओं के कक्षा 6 में प्रवेश होने को लेकर 2000 रुपए की वित्तीय सहायता बैंक खाते में भेजता है।
तीसरी किश्त में : सरकार तीसरे क़िस्त के रूप में भी बालिकाओं को कक्षा 9 में प्रवेश होने को लेकर 4000 रुपए की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में देता है।
चौथी किश्त में : कक्षा 11 में प्रवेश होने को लेकर सरकार 6000 की धनराशि बालिका के लिए उपलब्ध कराता है।
पांचवी किस्त में : बालिका जब कक्षा 12 में प्रवेश लेती है तो सरकार 6000 की धनराशि इ-पेमेंट के जरिए देता है।
छठवीं किस्त में : जब बालिका 21 वर्ष की हो जाती है तब सरकार एक लाख का वित्तीय सहायता राशी आखरी क़िस्त के रूप में देता है।
Ladli Lakshmi Yojana Customer Contact Number
Helpline Number
- Tel : Commissioner: 0755-2550910
- Fax: 0755-2550912
- E-mail: ladlihelp@gmail.com
FAQs
मध्य प्रदेश लाडली योजना का आवेदन कौन सा परिवार कर सकता है?
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मध्यप्रदेश के उस परिवार की बालिका उठा सकती है जिसका परिवार गरीब रेखा के अंतर्गत आता है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्राप्त होने वाला वित्तीय सहायता राशि किसने किस्तों में प्राप्त होता है?
मध्य प्रदेश सरकार लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत देने वाला सब्सिडी राशि 6 किस्तों में बालिकाओं के खाते में भेजता है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ क्या सभी बालिका ले सकती है?
नहीं, लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने प्रदेश की बालिकाओं के लिए शुरू किया गया है, अगर आप मध्य प्रदेश की रहने वाली बालिका है तो आप इस योजना का लाभ पा सकती है।
Also Read :-