Bihar Helicopter Service: हेलीकॉप्टर से घुमे राजगीर, गया और बोधगया किराया मात्र 5000 से 7000 रूपये 

You are currently viewing Bihar Helicopter Service: हेलीकॉप्टर से घुमे राजगीर, गया और बोधगया किराया मात्र 5000 से 7000 रूपये 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Helicopter Service: दोस्तों यदि आप राजगीर, गया और बोधगया घूमने को लेकर इच्छुक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रहा है। ये खबर आपको घूमने से भी ज्यादा आनंद देने वाला है। बता दे कि बिहार सरकार द्वारा राजगीर, गया और बोधगया के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Rajgir Gaya and Bodhgaya Tour by Helicopter) का शुरुआत किया गया है आप लोग हेलीकॉप्टर से बिहार के सभी अच्छे दृश्य को देख सकेंगे।

सरकार की इस सेवा में भाग लेने के लिए सभी को हेलीकॉप्टर बुक करना होता है जिसमें कुछ खर्चा आता है। इस सेवा को महाबोधि एविएशन हेलीकॉप्टर सर्विस (Mahabodhi Aviation) के द्वारा शुरू किया गया है जिसका शुरुआत 10 दिसंबर को हुआ था। आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बिहार सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस सेवा के बुकिंग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं तो आप पोस्ट में अंत तक बने रहें।

कम कीमत पर घूम हेलीकॉप्टर पर बैठकर

महाबोधि एलिवेशन हेलीकॉप्टर सर्विस के द्वारा हेलीकॉप्टर से हवाई नजारा को देखने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसमे बिहार राज्य में पहली बार हेलीकॉप्टर से घूमने की सर्विस शुरू करने की बात किया गया था। बता दे की गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) में हर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे (Bihar Helicopter Service Timing) तक 7 सीटों वाली हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग चलती है जिसमें घूमने की इच्छा रखने वाले लोग राजगीर, गया और बोधगया तक हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू का मजा ले सकते हैं।

कंपनी के अनुसार हेलीकॉप्टर की सुविधा प्री वेडिंग शूट, शादी दूल्हा दुल्हन की विदाई, इमरजेंसी रेस्क्यू के लिए भी किराए पर उपलब्ध कराई जाती है। अगर आप बिहार सरकार के इस सेवा के अंतर्गत भाग लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 7 सीटों वाली हेलीकॉप्टर की बुकिंग करनी होती है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं।

बिहार सरकार वाहन खरीदने पर दे रहा ₹500000 का अनुदान राशि 

हेलीकॉप्टर से घूमे बोधगया से राजगढ़ तक

सबसे पहले आपको बता दें कि बोधगया से राजगीर के बीच की दूरी लगभग 40 से 42 किलोमीटर तक पड़ती है जिसको हेलीकॉप्टर से तय करने में 20 मिनट तक का समय लगता है जिसके लिए बिहार सरकार के द्वारा सेवा जारी कर दिया गया है। आप लोग राजगीर से बोधगया के सारे दृश्य को हेलीकॉप्टर के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं।

अब अगर आपके मन में चल रहा है कि आखिर हेलीकॉप्टर से घूमने का खर्च कितना आएगा तो ऐसे में आपको बता दे की हेलीकॉप्टर का सर्विस देने वाले मालिक ने खुद बताया है कि इसमें खर्चा न के बराबर आता है। पायलट के सीट के बगल वाली सीट पर केवल 7000 किराया निर्धारित किया गया है। वहीं विंडो सीट पर 6000 जबकि मिडिल सीट पर 5000 की राशि निर्धारित की गई है। आप लोग बहुत ही काम खर्चों पर इन तमाम जगहों पर आसानी से घूम सकते हैं।

हेलीकॉप्टर के सीटों की बुकिंग पर लगने वाला किराया

हेलीकॉप्टर की यात्रा के लिए आप सीटों की बुकिंग ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको बोधगया में मौजूद नोड वन स्थित शॉप नंबर 136 के कार्यालय में जाना होगा जहां बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है जिसमें हेलीकॉप्टर की सुविधा प्रतिदिन 10:00 बजे से लेकर शाम तक 5:00 बजे तक है।

Bihar Helicopter Yatra Service Ticket price

  • Pilot-side seat: ₹7,000
  • Window seat: ₹6,000
  • Middle seat: ₹5,000

वही बात करें किराए के बारे में तो पायलट साइड सीट पर 7000 रुपए का किराया निर्धारित किया गया है जबकि विंडो सीट पर 6000 रुपए तथा मिडिल सीट पर 5000 रुपए का किराया निर्धारित किया गया है। वहीं इसमें शादी विवाह और प्री वेडिंग शूट के लिए भी हेलीकॉप्टर की सुविधा खास तौर पर उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही टिकट की बुकिंग के साथ पैकेज में खाना का भी खर्चा शामिल होता है।

यहां से करे ऑनलाइन हेलीकॉप्टर के सीटों की बुकिंग

यदि आप बिहार के इन खूबसूरत नजारों इलाको को हेलीकॉप्टर के माध्यम से आनंद मई तरीके से घूमना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हेलीकॉप्टर सेवा बुकिंग करने के लिए बोधगया में मौजूद नोट वन स्थित शॉप नंबर 136 के ऑफिस में जाकर हेलीकॉप्टर के टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। वहीं अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको महाबोधि मंदिर के ऑफिसियल वेबसाइट (www.flymahabodhi.com) पर जाकर ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग करना होता है।

हेलीकॉप्टर से देखने को मिलेगा यह सारे नजर

आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर बिहार में स्थिति में राजगीर, बोधगया और गया के प्रमुख पर्यटन स्थलों का एरियल व्यू देख सकते हैं जिसका विवरण कुछ इस प्रकार से है –

राजगीर : राजगीर के कुंड, पहाड़, डैम और और जंगलों को हेलीकॉप्टर से देखने की सुविधा है।

बोधगया : बोधगया के महात्मा बुद्ध की तपोस्थली, महाबोधि मंदिर, 80 फीट बुद्ध मंदिर, विभिन्न बौद्ध मंदिर का एरियल व्यू आप देख सकते हैं।

गया : गया में उपस्थित विष्णुपद मंदिर सीताकुंड प्रेतशिला पहाड़ी, डुंगेश्वरी पहाड़ी, फल्गु नदी एवं अन्य पर्यटन स्थलों को आप आसमान से हेलीकॉप्टर में उड़कर देख सकते है।

आप बोधगया, गया और राजगीर में उपस्थित इन तमाम जगहों को हेलीकॉप्टर से बुक कर हवाई यात्रा के माध्यम से आनंद ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स | Important Links

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel  Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply