Subsidy on Dragon Fruit Cultivation – यदि आप एक किसान हैं और आप खेती करने को लेकर इच्छुक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी निकलकर आ रहा है। बता दे की सरकार के द्वारा अब ड्रैगन फ्रूट की खेती पर भारी सब्सिडी (Heavy Subsidy on Dragon Fruit Cultivation) प्रदान किया जा रहा है। सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती पर दिए जा रहे हैं सबसिडी को राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को उपलब्ध करा रहा है।
ऐसे में अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करने को लेकर इच्छुक हैं तो आप राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ पात्रता को तथा कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना होता है। हमने नीचे ड्रैगन फ्रूट की खेती पर दिए जा रहे अनुदान से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया है तो अब पोस्ट में आंतरिक बने रहें।
किसानों को मिलेगा ड्रैगन फ्रूट की खेती पर मिलेगा 40% का अनुदान – Subsidy on Dragon Fruit Cultivation
बिहार सरकार के द्वारा किसानों के आय को बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार से अब बिहार सरकार के द्वारा किसानों के आय को बढ़ाने के लिए ही राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 40% का अनुदान (40% Subsidy on Dragon Fruit Cultivation) दे रही है। बिहार कृषि विभाग ने इस बात की पुष्टि अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से किया है।
सरकार के द्वारा वर्तमान समय में ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए किसानों से आवेदन की मांग की गई है। ऐसे में अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले किसान है और आप ड्रैगन फुट की खेती करने को लेकर इच्छुक है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें आपको अधिकतम 40% का अनुदान प्राप्त होगा।
सरकार दे रही है किसानों को प्लास्टिक कैरेट्स एवं लेनो बैग पर 90% का अनुदान
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर मिलने वाला अनुदान राशि
जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया बिहार सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 40% का अनुदान (40% Subsidy on Dragon Fruit Cultivation) प्रदान किया जा रहा है। सरकार के द्वारा एक हेक्टेयर जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती का अनुमानित खर्च 1 लाख 25 हज़ार रुपए निर्धारित किया गया है जिसमें किसानों को 40% का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
यानी कि किसानों को कुल 50 हज़ार का अनुदान प्राप्त होगा। ऐसे में अगर आप इस योजना का लाभ लेने को लेकर इच्छुक है तो आप केवल 75 हज़ार रुपए लगाकर ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सकते हैं जिसमें आपका मोटी कमाई होगी।
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अनुदान के पीछे सरकार का उद्देश्य
बिहार सरकार के द्वारा किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती पर दिए जा रहे 50 हज़ार या 40% के अनुदान के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य बाजार में ड्रैगन फ्रूट की मांग को देखते हुए किसानों को इस खेती की ओर आकर्षित करना है। इसके अलावा किसानों का इस खेती से आय में भी वृद्धि होगा।
ड्रैगन फ्रूट की खेती कर किसान अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। वर्तमान समय में ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अनुदान प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा आवेदन की मांग की गई है। बिहार राज्य का रहने वाला प्रत्येक किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 50000 का अनुदान पाने के लिए आवेदन कर सकता है।
योजना के लाभ और विशेषताएं
- इस योजना के संचालन से किसानों के आय में वृद्धि देखने को मिलेगा जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
- योजना के तहत किसानों को 40% का अनुदान उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।
- राज्य का प्रत्येक किसान इस योजना का लाभ आवेदन कर प्राप्त कर सकता है।
- योजना के लाभ प्रत्येक किसान ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर पा सकता है।
- राज्य सरकार के इस योजना का लाभ प्रदेश का प्रत्येक किसान आसानी से प्राप्त कर सकता है।
- वर्तमान समय में कृषि विभाग बिहार के द्वारा इस योजना के तहत आवेदन की मांग की गई है जिसमें आप आवेदन कर आसानी से लाभ पा सकते हैं।
केवल इन किसानों को मिलेगा ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अनुदान (पात्रता)
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं 40% की या अधिकतम 50 हज़ार रूपए का अनुदान केवल बिहार राज्य के रहने वाले लोगों को ही प्राप्त होगा।
- वही इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के रहने वाले मूल निवासियों किसान वर्ग के लोगों को ही प्राप्त होगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास कृषि योग्य भूमि का होना आवश्यक होता है।
- इसके अलावा इस योजना का लाभ किसान को तभी प्राप्त होगा जब उसके पास सभी दस्तावेज मौजूद होंगे।
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सब्सिडी के जरूरी दस्तावेज
बिहार राज्य के रहने वाले वे सारे किसान जो ड्रैगन फ्रूट की खेती करने को लेकर इच्छुक है उन्हें आवेदन करना होगा आवेदन में आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस तरह से है –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन से जुड़े सभी पेपर
- बैंक का खाता विवरण
गेंदा फूल की खेती पर मिलेगा 70% का अनुदान, ऐसे करे आवेदन
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें?
दोस्तों यदि आप बिहार राज्य के रहने वाले किसान है और आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करने को लेकर इच्छुक है तो आपको उसके लिए आपको आवेदन करना होगा। आप ऑफलाइन आवेदन नजदीकी जिला सहायक, निदेशालय उद्यान से संपर्क कर राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती पर मिलने वाले सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर आप इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे बताएंगे स्टेप को फॉलो करें –
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद पेज को स्क्रोल कर नीचे की ओर जाना है जहां आपको राष्ट्रीय बागवानी विकास मिशन का एक विकल्प देखने को मिलेगा उसके नीचे आवेदन करे का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद अगले विकल्प में आपको वित्तीय वर्ष और आवेदन के प्रकार चयन करना है।
- इसके बाद अगले विकल्प में आपको ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अनुदान (Subsidy on Dragon Fruit Cultivation) का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के साथ आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसको ध्यानपूर्वक भरना है फिर जरूरी दस्तावेजों की पर्ची को स्कैन कर अपलोड भी करना है।
- अपलोड करने के बाद अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के साथ ही आपका आवेदन संपूर्ण हो जाएगा।
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार की प्रक्रिया से गुजरने की पश्चात आप ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अनुदान (Subsidy on Dragon Fruit Cultivation) पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
FAQs –
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर कितना अनुदान मिलेगा?
बिहार सरकार के द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 40% का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अनुमानित मूल्य कितना निर्धारित किया गया है?
बिहार सरकार के द्वारा ड्रैगन फ्रूट की खेती पर प्रति हेक्टर जमीन के लिए 1 लाख 25 हज़ार रुपए अनुमानित मूल्य निर्धारित किया गया है जिसमें किसानों को 50 हज़ार रुपए का अनुदान मिलेगा।
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 40% का अनुदान किस राज्य में दिया जा रहा है?
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 40% का अनुदान बिहार राज्य के किसानों को बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।