Desi Gaupalan Protsahan Yojana - केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा बेरोजगारी दर को कम करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए तरह-तरह के योजनाओं को भी चलाया जा रहा है। इसी प्रकार से अब बिहार सरकार के द्वारा बेरोजगारी दर को कमी करने के उद्देश्य से एक नई योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना है।
बिहार सरकार के इस योजना में मुख्य तौर पर बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं को लाभ प्रदान किया जाता है। सरकार की तरफ से इस योजना में देशी गाय/हिफर के पालन पर अधिकतम 10 लाख रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना के संचालन से राज्य में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि देखने को मिलेगा तथा बेरोजगारी की दरों में भी कमी होगी।
ऐसे में अगर आप भी बिहार राज्य के रहने वाले निवासी हैं और आप बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने को लेकर इच्छुक है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक होने वाला है। हमने नीचे Bihar Gaupalan Protsahan Yojana से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताया है तो आप पोस्ट में अंत तक बने रहें।
Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 – Overview
आर्टिकल का नाम | Desi Gaupalan Protsahan Yojana |
योजना का नाम | Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana |
किसने शुरू किया? | बिहार सरकार द्वारा |
किस लाभ मिलेगा? | बेरोजगार युवाओं को |
क्या लाभ मिलेगा? | 75% का अनुदान |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://dairy.bihar.gov.in/ |
देशी गाय की खरीदी पर बिहार सरकार दे रहा 75% का अनुदान – Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024
बिहार सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाने के लिए तथा पशुपालन एवं दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए एक नई योजना का शुरूआत किया गया है जिसका नाम देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के संचालन से राज्य में बेरोजगारी दर में कमी तथा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस योजना के संचालन से लोग देशी नस्ल की गाय/हिफर के पालन की ओर आकर्षित भी होंगे।
इस योजना में सरकार के द्वारा देशी गाय/हिफर की खरीदी पर अधिकतम 75% या फिर 10 लाख रुपए तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा जाति एवं वर्ग के आधार पर सरकार द्वारा अलग-अलग सब्सिडी निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार के इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवेदकों को आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन की विस्तृत जानकारी हमने नीचे बताया है जिसके तहत आप लाभ ले सकते हैं।
डेयरी पशु खरीदने के लिए किसानों को मिलेगा बिना गारंटी के 7 लाख रुपये तक लोन
देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाला अनुदान
बिहार सरकार के द्वारा देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत अलग-अलग जाति के आधार पर अलग-अलग लोगों को अलग-अलग अनुदान प्रदान किया जाता है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे टेबल के माध्यम से दे रहे हैं –
2 या 4 देशी गाय/हिफर खरीदने पर अनुदान
गाय/हिफर की संख्या | लागत (रुपए) | SC/ST/OBC (अनुदान %) | अन्य सभी वर्ग को (अनुदान %) |
2 देशी गाय/हिफर पर | 2,42,000 रुपए | 181500 (75%) | 121000 (50%) |
4 देशी गाय/हिफर पर | 520000 रुपए | 390000 (75%) | 260000 (50%) |
15 या 20 देशी गाय/हिफर खरीदने पर अनुदान
गाय/हिफर की संख्या | लागत (रुपए) | सभी वर्गो के लिए अनुदान |
15 देशी गाय/हिफर | 2020000 रुपए | 808000 (40%) |
20 देशी गाय/हिफर | 2670000 रुपए | 1068000 (40%) |
देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य
बिहार सरकार द्वारा देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना का शुरुआत करने का पीछे का मुख्य कारण प्रदेश में बेरोजगारी दर को कमी तथा लोगों को स्वरोजगार के साथ जोड़ना है। इस योजना के संचालन से गाय/हिफर पालन की ओर लोग आकर्षित होंगे जिससे दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगा। बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं इस योजना का लाभ प्रत्येक बेरोजगार युवा या फिर भी बिहार राज्य का रहने वाला नागरिक आवेदन कर आसानी से प्राप्त कर सकता है।
देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के लाभ और विशेषताएं
- राज्य सरकार के इस योजना का लाभ मुख्य तौर पर बिहार राज्य के रहने वाले आम लोगों को आसानी से प्राप्त होता है।
- सरकार के द्वारा योजना के तहत देशी गाय/हिफर के पालन या फिर डेयरी स्थापित करने के लिए मुख्य तौर पर अनुदान प्रदान किया जाता है।
- योजना के तहत सरकार द्वारा अधिकतम 10 लाख तक का अनुदान दिया जाता है।
- जबकि योजना में अधिकतम 75% का अनुदान अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदन को दिया जाता है।
- वहीं सरकार के द्वारा 15 से 20 पशु ऑन के देशी गाय/हिफर के पालन पर 40% तक का अनुदान दिया जाता है।
- राज्य सरकार के इस योजना के संचालन से राज्य में देशी गोपालन के लोग आकर्षित होंगे जिससे दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगा।
- योजना का लाभ सरकार की तरफ से सभी आवेदकों को DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है।
बिहार देशी गोपालन योजना के लिए पात्रता | Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Eligibility
- इस योजना का लाभ में के तौर पर बिहार राज्य के रहने वाले बेरोजगार युवाओं को प्राप्त होता है।
- वही इस योजना में मुख्य तौर पर सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लोगों को आसानी से लाभ प्राप्त होता है।
- वही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास चार से पांच कट्ठा का जमीन होना जरूरी होता है।
- इसके अलावा आवेदकों के पास दुग्ध उत्पादन समिति सदस्यता का प्रमाण पत्र भी होना जरूरी होता है।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी होता है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 (पूरी जानकारी)
देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Important Documents
बिहार राज्य के रहने वाले प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति जो देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहता है उनके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए जैसे –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- योजना की लागत
- बैंक खाता विवरण
- जमीन से जुड़े सभी पेपर
- मोबाइल नंबर
देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | How to Online Apply Desi Gaupalan Protsahan Yojana
बिहार राज्य के रहने वाले वे सारे बेरोजगार युवा जो Desi Gaupalan Protsahan Yojana का लाभ लेने को लेकर इच्छुक हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आप नीचे बताई की जानकारी के आधार पर कर सकते हैं –
Step 1 : पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करें !
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अधिकारी के वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको आवेदन करने के लिए Login करें का एक विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद अगले विकल्प में आपको नया पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज खोलकर आयेगा जहां आपको पूछे जाने वाले सभी जरूरी जानकारी को भरना है फिर OTP वेरिफिकेशन करने के पश्चात Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से पोर्टल में लॉगिन करना है।
Step 2 : पोर्टल में लॉगिन कर आवेदन करें !
- सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के पश्चात सबसे पहले आपको सबसे पहले पोर्टल में लॉगिन करना है।
- लोगिन करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आयेगा जहां आपको पूछेगा आने वाली जरूरी जानकारी को भरना है।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की पर्ची को स्कैन कर अपलोड करना है।
- इसके बाद अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के साथ आपको आवेदन की रसीद को प्रिंट के रूप में निकाल कर रख लेना है।
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार की प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात आप Desi Gaupalan Protsahan Yojana के लिए आवेदन कर लाभ ले सकते हैं।
FAQs –
देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत अधिकतम कितना अनुदान प्राप्त होगा?
बिहार सरकार के Desi Gaupalan Protsahan Yojana Elegblity के तहत अधिकतम 10 लाख या 75% का अनुदान मिलेगा।
देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना का संचालन किस राज्य में किया जा रहा है?
देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना का संचालन बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।
Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana Elegblity के तहत न्यूनतम कितने पशु पर लाभ मिलता है?
देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत कम से कम दो पशुओं पर लाभ मिलता है।
देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदक अधिकतम कितने पशुओं पर लाभ ले सकता है?
बिहार सरकार के इस योजना में अधिकतम 20 पशुओं पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है।