Ayushman Mitra Online Registration : हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से करोड़ भारतीय लोगों को फ्री में स्वस्थ सेवाएं दी जाती है। आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन कर रहे लोग आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान योजना से जुड़ी सभी जानकारी लोगो तक पहुंचाने के लिए आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) का शुरूआत किया गया है जिसमे स्वास्थ्य उद्देश्य से कार्य करने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त किया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति होनी शुरू हो चुकी है, देश के कई युवा आयुष्मान मित्र का हिस्सा बन चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आप सरकारी या निजी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र के रूप में नियुक्त होकर महीने के 15 से 30 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप भी आयुष्मान मित्र का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हमने आयुष्मान मित्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Ayushman Mitra Online Registration) संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराया है।
Ayushman Mitra Online Registration : Overview
आर्टिकल का नाम | Ayushman Mitra Online Registration |
योजना का नाम | आयुष्मान भारत योजना |
किसने शुरूकिया? | भारत सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | देश के युवा |
उद्देश्य | आयुष्मान भारत से संबंधित सभी जानकारी लोगो तक पहुचना |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
आयुष्मान मित्र क्या है | Ayushman Mitra Online Registration
केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में एक लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोगों को फ्री में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए इस योजना के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने में आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जा रही है। देश का प्रत्येक युवा आयुष्मान मित्र ऑनलाइन पंजीकरण (Ayushman Mitra Online Registration) कर इस योजना का हिस्सा बन सकता है और रोजगार प्राप्त कर सकता है।
बता दे की जो भी विद्यार्थी 12वीं पास हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक जिले स्तर पर आयुष्मान मित्र भर्ती शुरू हो गई है। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी के कार्ड बनाने की कोई समस्या ना हो, इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना जुड़े सभी लोगो का मदद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की जा रही है। इस योजना से देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। आयुष्मान मित्र भर्ती के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक ट्रेनिंग सेंटर दी जा रही है।
इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Online Registration Launch Date
आयुष्मान मित्र के पदों के नाम
- पैरामेडिकल
- स्टाफ वार्ड बॉय
- टेक्नीशियन
- डॉक्टर
- स्टाफ
- नर्स
आयुष्मान मित्र से जुडे कार्य
- आयुष्मान मित्र देश भर में प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रहे आयुष्मान भारत योजना का प्रचार करेंगे।
- मरीजों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे सॉफ्टवेयर पर भी आयुष्मान मित्र जुड़ कर लोगो के लिए काम करेंगे, इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
- निकटतम CSC सेंटर या अस्पताल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में आयुष्मान मित्रों को लोगो की सहायता करना होगा।
- आयुष्मान मित्रों को मरीजों को अस्पताल में इलाज करने के लिए भी सहायता देना है।
- अस्पताल से जुड़ी सभी कागजी कार्रवाई में आयुष्मान मित्र लोगों की मदद करेंगे।
- आयुष्मान मित्र को लोगों के आयुष्मान भारत योजना कार्ड के माध्यम से कोड का पहचान पहचान करना होता है, इसके बाद रिपोर्ट को बीमा एजेंसी में भेजना होता है।
आयुष्मान मित्र बनने के फायदे | Ayushman Mitra Benefits
- केंद्र सरकार द्वारा सभी आयुष्मान मित्र को नौकरी दिया जाता है जिसमें उन्हें ₹15000 से लेकर ₹30000 तक मासिक वेतन प्राप्त होता है।
- इसके अलावा जितने भी आयुष्मान मित्र मरीज का इलाज अस्पताल में करवाते हैं उन्हें प्रत्येक मरीज के रूप में ₹50 इंसेंटिव भी मिलता है।
आयुष्मान मित्र बनने के लिए पात्रता | Ayushman Mitra Eligibility
यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भारत योजना में भाग लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आयुष्मान मित्र का हिस्सा बनना होगा, सरकार द्वारा कुछ पात्रता को निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार से हैं:
- आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदक 12वीं पास होना चाहिए।
- इसके अलावा आयुष्मान मित्र का हिस्सा बनने के लिए आवेदक का उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- आवेदक को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए जैसे हिंदी और अंग्रेजी।
- आयुष्मान मित्र का हिस्सा बनने के लिए आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए।
- एव सबसे जरूरी आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदक के पास आयुष्मान भारत योजना का संपूर्ण जानकारी होना चाहिए।
आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Ayushman Mitra Important Document
अगर आप आयुष्मान मित्र में पंजीकरण करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे :-
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- पासवर्ड साइज फोटो
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
आयुष्मान मित्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Ayushman Mitra Online Registration Process
यदि आप आयुष्मान मित्र का हिस्सा बनकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको इसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन का पुरा प्रोसेस हमने नीचे बताया है जिसे आप फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं।
स्टेप 1 : पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करें !
- आयुष्मान मित्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट में जाना है, जिसका लिंक हमने ऊपर दिया हुआ है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जाएगा यहां आपको CLICK HERE TO REGISTER पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां आपको पंजीकरण करने के लिए Self Registration पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड संबंधित जानकारी भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Summit के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपको Login ID तथा Password दिया जाएगा जिसे आप अपने पास सुरक्षित रख ले।
स्टेप 2 : पोर्टल में लॉगिन करें !
- आयुष्मान मित्र पोर्टल में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको आईडी पासवर्ड की मदद से सबसे पहले लॉगिन हो जाना है।
- लॉगिन होने के पश्चात आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाता है।
- आवेदन फार्म में आपको मांगे जाने वाली सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
- सभी जानकारी को भरने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड भी कर देना है।
- सारा कुछ भरने के पश्चात आपको अंत में Summit के बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आयुष्मान मित्र के तहत आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।
- तो कुछ इस प्रकार की प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात आप Ayushman Mitra Online Registration कर सकते हैं।
आयुष्मान मित्र का चयन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको बता दे की आयुष्मान मित्र योजना का आवेदन प्रक्रिया कुछ राज्यों में ऑफलाइन हो रहा है तो कुछ राज्यों में ऑनलाइन। आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से आयुष्मान मित्र को नियुक्त सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है।
आवेदन करने के पश्चात अगर आपका सब कुछ सही पाया गया तो आपका ट्रेनिंग होगा। ट्रेनिंग पूरा होने के पश्चात अगर सब कुछ सही रहा तो आप आयुष्मान मित्र का हिस्सा बन जाएंगे।
FAQs
आयुष्मान मित्र कैसे बनते हैं?
आयुष्मान मित्र बनने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
आयुष्मान मित्र का नियुक्ति किस योजना के तहत किया जा रहा है?
केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति किया जा रहा है।
आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए?
यदि आप आयुष्मान मित्र बनना चाहते हैं तो आप 12वीं पास होने चाहिए।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कितने आयुष्मान मित्रों को नियुक्त किया जाएगा?
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 1 लाख आयुष्मान मित्रों को नियुक्त किया जा रहा है।