Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana: राष्ट्रीय/राजकीय राजमार्गों पर ‘सत्कार’ केंद्र खोलने पर मिलेगा 50 लाख तक अनुदान, ऐसे करे आवेदन

You are currently viewing Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana: राष्ट्रीय/राजकीय राजमार्गों पर ‘सत्कार’ केंद्र खोलने पर मिलेगा 50 लाख तक अनुदान, ऐसे करे आवेदन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana: जैसा कि हम सभी को पता है बिहार में बहुत से अच्छी-अच्छी जगह घूमने तथा देखने को है जिसके कारण काफी सारे पर्यटक बिहार में आते हैं। बिहार सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना (Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana) का शुरुआत करने की घोषणा की है जिसमें सरकार द्वारा पर्यटन स्थलों पर सत्कार केंद्र (रेस्टोरेंट) खोलने के लिए 50% या फिर अधिकतम 50 लाख तक का अनुदान देने की बात की गई है। इस योजना के संचालन से राज्य मे रेस्टोरेंट (सत्कार केंद्र) को बढ़ावा मिलेगा।

बिहार सरकार के द्वारा इस योजना के तहत 23 राजमार्गों को चयन किया गया है जिसमें बिहार के लोग सत्कार केंद्र (रेस्टोरेंट) खोल सकते हैं। बिहार पर्यटन सचिव अभय कुमार ने इस योजना के बारे में बात करते हुए कहां है सरकार द्वारा सत्कार केंद्र को चार श्रेणियां में बांटा गया है जिसमें जमीन की सुविधा के अनुसार प्रीमियम, स्टैंडर्ड, बेसिक आदि सत्कार केंद्र खोले जाएंगे। आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना (Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana) से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप पोस्ट में अंत तक बन रहे।

Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana – एक नजर

योजना का नाम Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana
आर्टिकल का नाम बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना
राज्य बिहार
आर्टिकल का प्रकार Bihar Government Schemes
किसे लाभ मिलेगा? बिहार राज्य के लोगों को
लाभ 50% या 50 लाख अनुदान
आवेदन शुल्क 5000 रुपए
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://tourism.bihar.gov.in/

बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना 2024 | Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana

बिहार राज्य पर्यटन की दृष्टि से काफी विकसित राज्य माना जाता है यहां भगवान बुद्ध के स्थलों के साथ-साथ अन्य कई सारे भी देखे जाने वाले स्थल मौजूद है। ऐसे में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा सभी प्रमुख राजमार्गों पर सुविधा को बढ़ावा देने के लिए Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana का शुरुआत करने की घोषणा की गई है।

इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा चिन्हित राजमार्गों पर सत्कार केंद्र या फिर रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे अतिथि को सभी सुविधा मिल सके। सरकार के द्वारा इसमें मुख्य तौर पर बिहार के निवासियों को सत्कार केंद्र खोलने के लिए 50 लाख या फिर लगत का अधिकतम 50% का अनुदान दिया जाता है जिसका लाभ राज्य का प्रत्येक युवा आसानी से प्राप्त कर सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए आप पोस्ट में अंत तक बन रहे हैं।

खेतों में नलकूप लगाने के लिए सरकार दे रही 80% का अनुदान, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के निर्धारित विकास मॉडल

  • प्रीमियम मार्केट सविधा
  • बेसिक मार्केट सविधा
  • स्टैंडर्ड मार्केट सुविधा
  • मौजूद सुविधाओं का नवीनीकरण

बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना में दिए जाने वाला प्रोत्साहन राशि

श्रेणी लागत का अधिकतम अनुदान प्रतिशत अधिकतम राशि
बेसिक मॉडल पर 50%10 लाख रुपए
मौजूदा मार्गीय सुविधा पर 50%20 लाख रुपए
स्टैंडर्ड मॉडल पर 50%35 लाख रुपए
प्रीमियम मॉडल पर 50%50 लाख रुपए

बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना में ये सुविधा विकसित की जाएगी

  • प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था
  • आधुनिक सुविधायुक्त रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा या कैफेटेरिया
  • वृद्ध एवं दिव्यांग के लिए भी सुविधा हो
  • चौबीसों घंटे पानी और बिजली की सुविधा
  • वाहनों के लिए पक्की भू-तल पार्किंग
  • महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय
  • हस्तशिल्प की दुकान, मिनी जनरल स्टोर
  • वाहन मरम्मत/इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन हो
  • बैंक, एटीएम, ट्रैवल डेस्क की व्यवस्था

बिहार के इन राजमार्गों में खोलना होगा सत्कार केंद्र

  1. गया-वाराणसी (यूपी सीमा तक)
  2. गया-रांची (झारखंड सीमा तक)
  3. पटना-गया
  4. पटना-वैशाली/केसरिया
  5. पटना- नालन्दा
  6. गया-नालन्दा
  7. पटना-आरा-रोहतास-कैमूर-मोहनिया
  8. मुंगेर-भागलपुर-पूर्णिया
  9. मधुबनी-सुपौल-अररिया-किशनगंज
  10. वैशाली-सारण-सीवान-गोपालगंज
  11. वैशाली-मुजफरपुर-सीतामढ़ी
  12. गोपालगंज-मुजफ्फरपुर-दरभंगा-सुपौल-पूर्णिया-किशनगंज
  13. बगहा- बेतिया
  14. मोतिहारी-बेतिया
  15. बतिया- कुशीनगर मार्ग
  16. मोतिहारी-रक्सौल
  17. गोपालगंज- कुशीनगर
  18. मदनपुर माई स्थान (वाल्मीकिनगर- गोरखपुर मार्ग)
  19. बख्तियारपुर बिहारशरीफ-नवादा रजौली
  20. मुजफ्फरपुर-मोतिहारी
  21. बगहा-वाल्मीकिनगर
  22. भागलपुर-बांका-जमुई
  23. बेतिया-पुजहा माई

बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

जैसा कि हम सभी जानते हैं बिहार में देखने तथा घूमने के लिए काफी अच्छी-अच्छी जगह है जिसके कारण से बिहार में काफी सारे पर्यटक आते हैं। इन पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana को शुरुआत करने का घोषणा किया गया है जिसमें मुख्य तौर पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा के लिए सत्कार केंद्र खोला जाएगा।

इस योजना के तहत सरकार द्वारा सत्कार केंद्र खोलने के लिए 50 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा योजना के संचालन से राज्य में बेरोजगारी दर में कमी होगा तथा पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगा। ऐसे में अगर आप इस योजना का लाभ लेने को लेकर इच्छुक हैं तो आप आवेदन कर आसानी से लाभ ले सकते हैं।

बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के लाभ और विशेषताएं

  • बिहार सरकार के इस योजना के तहत सत्कार केंद्र खोलने के लिए 50 लाख या फिर 50% का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत प्रीमियम मॉडल पर अधिकतम 50 लाख या फिर 50% का अनुदान दिया जाएगा।
  • जबकि स्टैंडर्ड मॉडल पर 35 लाख या 50% का अनुदान दिया जाएगा।
  • वहीं बेसिक मॉडल पर 10 लाख तक या फिर 50% का अनुदान प्राप्त होगा।
  • जबकि मौजूदा मार्केट सुविधा पर सरकार 20 लाख या फिर 50% का अनुदान उपलब्ध कराएगी।
  • बिहार राज्य में इस योजना के संचालन से बेरोजगारी दर में कमी देखने को मिलेगा।
  • इसके अलावा बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के संचालन से पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

बिहार सरकार दे रही छत पर बागवानी करने के लिए 50% का अनुदान, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वित्तीय विवरण
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • जीएसटी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पिछले 3 वर्षों का वित्तीय टर्नओवर
  • लोकेशन

बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? | How to Apply Bihar Maargeey Suwidha Protsahan Yojana

बिहार पर्यटक सचिव अभय कुमार सिंह ने इस योजना में आवेदन के बारे में बात करते हुए जानकारी दिया है जो इस प्रकार से है –

  • बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना का आवेदन करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले पर्यटक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में चले जाना है।
  • जाने के बाद वहां आपको What’s New के का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर आप इसके दिशा निर्देश को देख सकते हैं।
  • इसके साथ ही आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना है फिर जरूरी दस्तावेजों की पर्ची के साथ आवेदन शुल्क जो 5000 रुपए है सब कुछ को एक साथ एकत्रित कर पर्यटक विभाग के सचिव को भेजना होगा, जिसे आप डाक के माध्यम से भेज सकते हैं।

Note : बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप टूरिज्म बिहार के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

FAQs –

बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार अधिकतम कितना अनुदान देगा?

बिहार सरकार इस योजना के तहत आवेदकों को अधिकतम 50% या फिर 50 लाख तक का अनुदान मिलता है।


बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

बिहार सरकार के इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://tourism.bihar.gov.in/ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply