मताधिकार का उपयोग करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का अधिकार है। भारतीय संविधान के अनुसार, ऐसा करने के लिए एक वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) की आवश्यकता होती है।
भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक भारतीय नागरिक वोटर आईडी कार्ड/चुनाव कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। यह पासपोर्ट, पैन कार्ड और आधार कार्ड के लिए आवेदन करने जैसे अन्य उद्देश्यों के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है।
आज के इस लेख में हम जानेंगे की कैसे आप वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन बना सकते है, साथ ही हम यह भी जानेंगे की कैसे आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है, ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को कैसे डाउलनोड करें। इन सब के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
आप यह सब घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है। आज हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं।
Voter ID Card
Name of Identity | Voter ID Card |
Issue Authority | Election Commission of India |
Headquarters | Nirvachan Sadan, Ashoka Road |
Download Digital Voter ID Card | Click Here |
NVSP Website | Official Website |
Website | Official Website |
वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
How to Apply Voter ID Card Online: नए वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस बेहद सिंपल है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बस भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। एक नए वोटर आईडी आवेदन के लिए, आपको फॉर्म 6 का चयन करना होगा।
फॉर्म को ढूंढने के लिए, आपको ECI की वेबसाइट के होमपेज पर National Voters Service Portal सिलेक्ट करना होगा। यहां “National Services” सेक्शन के अंदर, एक नए वोटर आईडी कार्ड के लिए ‘Apply online’ पर क्लिक करें। यह आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म पर ले जाएगा।
वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के स्टेप्स:
Step 1: सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.nvsp.in/) पर जाएं।
Step 2: वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। यहां ऊपर दिए गए Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: अब आपको don’t have an account, register as a new user ऑप्शन को चुनना होगा।
Step 4: अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां आपको मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी जैसे डीटेल्स डालनी होंगी।
Step 5: सभी डीटेल्स डालकर और पासवर्ड चुनने के बाद Register पर क्लिक करना होगा।
Step 6: अब लॉगिन फॉर्म खुलेगा, जहां ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
Step 7: अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको fresh Inclusion and enrollment पर क्लिक करना है।
Step 8: अब आपको अपना सिटीजनशिप स्टेटस और स्टेट चुनना होगा। फिर next पर क्लिक करें।
Step 9: इससे Form 6 ओपन होगा। इसमें आपको अड्रेस डीटेल्स, पर्सनल डीटेल्स, जन्मतिथि और अन्य जानकारियां डालनी होंगी।
Step 10: सभी जानकारी डालने के बाद Submit पर क्लिक करें। इस तरह वोटर आइडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा।
सबमिट करने के बाद, आपको आपके द्वारा प्रदान की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर पर एक लिंक आएगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने वोटर आईडी आवेदन को ट्रैक कर सकते है। आपको अपने आवेदन के एक महीने के भीतर अपना वोटर आईडी कार्ड मिल जाना चाहिए।
वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज:
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण (यह जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट हो सकती है।
- एड्रेस प्रूफ (यह राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बिल (फोन या बिजली) हो सकता है।
वोटर आईडी कार्ड के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास परमानेंट रेसिडेंशियल एड्रेस होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
How To Check Name on Voter List
Voter List में अपना नाम चेक करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे ही यह काम कर सकते हैं। यहां आपको ऑनलाइन Voter List नाम चेक करने का तरीका बता रहे हैं:
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ?
Step 1 -इसके लिए सबसे पहले आपको https://nvsp.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2 –यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे, इनमें से Electoral Role पर क्लिक करें।
Step 3 -इसके बाद एक नया वेबपेज ओपन होगा, जहां आपको अपने वोटर आईडी की डिटेल्स एंटर करनी होगी।
Step 4 -इसमें नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, राज्य और जिला आदि की डिटेल्स शामिल है।
Step 5 -इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें।
Step 6 -वहीं पेज पर आपको एक और लिंक मिलेगा जिसमें EPIC number, राज्य और कैप्चा कोड डालना होगा।
Step 7 -इसके बाद एक नई टैब ओपन होगी और आप चेक कर पाएंगे कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।
एसएमएस के जरिए वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करे?
Step 1 -इसके लिए आपको अपने फोन से एक टेक्स्ट मैसेज करना है।
Step 2 -जिसमें EPIC लिखकर उसके साथ वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें।
Step 3 -फिर इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर सेंड करें।
Step 4 -इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा।
Step 5 -यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपको कोई जानकारी प्राप्त नहीं होगी।
How to Download Voter ID Card Online
ऑनलाइन Voter ID Card डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। एक मोबाइल नंबर पर केवल एक ही वोटर आईडी कार्ड रजिस्टर्ड होता है। आइए जानते हैं अपने स्मार्टफोन में Voter ID Card को ऑनलाइन डाउनलोड करने का प्रोसेस:
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को डाउलनोड करने का प्रोसेस
Step 1: सबसे पहले National Voters Service Portal की वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा।
Step 2: वेबसाइट ओपन होते ही आपको e-EPIC कार्ड का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करें।
Step 4: यदि आपने पहले से रजिस्टर्ड नहीं किया हुआ है तो Register as a New User के ऑप्शन पर क्लिक करें और लॉगइन करें।
Step 5: इसके बाद आपको EPIC No और Reference No का विकल्प मिलेगा।
Step 6: यदि आपने नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आपको Reference No का विकल्प सिलेक्ट करना होगा। वहीं जिनके पास वोटर आईडी है उन्हें EPIC No सिलेक्ट करना होगा। फिर EPIC No नंबर डालकर राज्य सिलेक्ट करें और सर्च पर क्लिक करें।
Step 7: आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
Step 8: ओटीपी को एंटर करने के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
FAQs
पहचान पत्र कब बनना शुरू हुआ?
पहचान पत्र भारत में पहली बार 1993 में मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन (TN Seshan) के कार्यकाल के दौरान पेश किया गया था।
मतदाता पहचान पत्र बनाना आवश्यक क्यों हैं?
देश में चुनाव के समय नागरिक को वोट देने के लिए वोटर आईडी की जरुरत होती है। साथ ही यह अन्य उद्देश्यों जैसे मोबाइल फोन सिम कार्ड खरीदने या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है।
वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेज की जरुरत होती है?
वोटर आईडी कार्ड के लिए नागरिक के पास एक पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण (यह जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट होनी चाहिए। एड्रेस प्रूफ (यह राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बिल (फोन या बिजली) हो सकता है।
भारत में पहचान पत्र बनाने की उम्र कितनी है?
18 वर्ष के होने पर उम्मीदवार अपना पहचान पत्र बना सकता है। जो उम्मीदवार 18 वर्ष से कम वे अपना पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
मतदाता सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in है।
पहचान पत्र की वेबसाइट क्या है? (Voter ID Official Website)
पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in है।
वोटर आईडी के संचालक कौन होते है?
मतदाता आईडी के संचालक भारतीय निर्वाचन आयोग होता है।
मतदाता सेवा से जुडा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
उम्मीदवार अपने वोटर आईडी की स्थिति चेक करने के लिए या वेरिफिकेशन की जांच के लिए , या अन्य कोई समस्या के चलते नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर – 1800111950