How To Apply Pan Card Online: परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन), एक दस अंकों का अल्फान्यूमरिक आइडेंटिफायर (पहचानकर्ता) है, जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। प्रत्येक ऐसेसी (यानी व्यक्ति, फर्म, कंपनी आदि) को एक अद्वितीय पैन जारी किया जाता है।
How To Apply Pan Card Online 2023
पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन- जैसे की आप सब जानते ही होंगे की आज के समय में पैन कार्ड की जरुरत सबसे ज़्यादा होती है। हमे हर सरकारी गैर सरकारी कार्य में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। यदि आप 2 लाख तक रूपये की खरीदारी करना चाहते है तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य होता है। जब आप जॉब करते है तो TDS जमा करने के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है , बैंक में खाता खोलने के लिए, घर या जमीन खरीदने के लिए तो तब भी आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा और साथ ही आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड जोड़ना आदि लेन-देन के मामले में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। यदि आपने अभी पैन कार्ड नहीं बनाया है तो आप जल्द ही अपना पैन कार्ड बना ले।
अगर आप भी अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों के माध्यम से अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और ऑफलाइन अप्लाई के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहें हैं। पैन कार्ड से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए।
पैन कार्ड प्राप्त करने की पात्रता
- कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
- पैन कार्ड बनाने के लिए कोई भी उम्र सीमा बाध्य नहीं है।
- अधिकतम आयु व कम आयु के लोग भी इसे बना सकते है।
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जिन लोगों ने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनाया है तो वे घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से अपना पैन कार्ड बना सकते है इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 15 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड आपके दिए हुए पते तक पहुंच जायेगा। पैन कार्ड के बिना आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्य को नहीं कर सकते है।
घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवाएं?
How to apply pan card online in India: Pan Card का ऑनलाइन आवेदन चाहे एनएसडीएल के पोर्टल ( https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) अथवा चाहे यूटीआईटीएसएस के पोर्टल (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) के माध्यम से किया जा सकता है।
अगर आप पैन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन (Apply Pan Card Online) करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए तरीको का पालन कर सकते है:
स्टेप 1: नए पैन के लिए आवेदन करने के लिए NSDL वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे।
स्टेप 2: आवेदन प्रकार को चुनें- भारतीय नागरिकों, विदेशी नागरिकों के लिए नया पैन या मौजूदा पैन डेटा में बदलाव / अपडेट के लिए
स्टेप 3: अपनी कैटेगरी को चुनें- व्यक्तिगत, ट्रस्ट, संस्था, फर्म आदि
स्टेप 4: पैन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर भरें
स्टेप 5: फॉर्म जमा करने पर, आपको अगले तरीके के बारे में एक मैसेज मिलेगा
स्टेप 6: “Continue with the PAN Application Form” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 7: आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहाँ आपको अपना डिजिटल e-KYC जमा करना होगा
स्टेप 8: अब चुनें कि आपको फिज़िकल पैन कार्ड चहिये या नहीं और अपने आधार नंबर के आखिरी 4 डिजिट दर्ज करें
स्टेप 9: अब फॉर्म के अगले हिस्से में अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें
स्टेप 10: फ़ॉर्म के अगले भाग में, अपनी संपर्क और अन्य जानकारी दर्ज करें
स्टेप 11: फॉर्म के इस हिस्से में अपना एरिया कोड, AO टाइप और अन्य जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 12: फॉर्म के आखिरी भाग में दस्तावेज़ जमा और डिक्लेरेशन है
स्टेप 13: पैन कार्ड एप्लीकेशन जमा करें। यदि कोई हो, तो सुधार करने के लिए आपको अपना पूरा फॉर्म चैक करना होगा।यदि आप कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं, तो “Proceed” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 14: आपको उस “payment” सेक्शन पर भेज दिया जाएगा जहां आपको भुगतान या तो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से या नेट बैंकिंग / डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा
स्टेप 15: एक बार भुगतान करने के बाद, पेमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी, अब Continue पर क्लिक करें
स्टेप 16: अब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए, डिक्लेरेशन पर टिक करें और “Authenticate” विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 17: “Continue with e-KYC” पर क्लिक करें और आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा
स्टेप 18: OTP दर्ज करें और फॉर्म जमा करें
स्टेप 19: “Continue with e-Sign” पर क्लिक करें, और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
स्टेप 20: OTP दर्ज करें और एप्लीकेशन जमा करके एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त करें। एकनॉलेजमेंट स्लिप PDF में होगी जिसका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी DDMMYYYY फ़ॉरमेट में
पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन कैसे आवेदन करें?
अगर आप पैन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन नहीं करना चाहते है तो आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले पैन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना होगा फिर उसका प्रिंट निकाल ले। उसके बाद आपको अपनी 2 पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
आपको फोटो का सत्यापन करना होगा और इसमें साइन करना होगा। उसके बाद आपको फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरनी होगी। और आप जितने भी दस्तावेज संलग्न करेंगे आपको उन को सत्यापित करने के लिए उन पर भी अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
आप पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन (PAN Card Offline Apply) भी कर सकते है। इसके लिए आपको TIN NSDL के केंद्र पर जाना होगा। निम्नलिखित तरीकों का पालन करना होगा:
- फॉर्म 49A को डाउनलोड करें और इसको प्रिंट कर लें, फॉर्म 49A को इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है, https://www.tin-nsdl.com/downloads/pan/download/Form49A_NSDL%20e-Gov_01.06.16.pdf
- फॉर्म भरें और फॉर्म पर दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ लगाए
- मुंबई में ‘NSDL – PAN’ के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में फीस का भुगतान करें
- फॉर्म के साथ प्रमाणों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करें
- आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर ‘APPLICATION FOR PAN-N-Acknowledgement Number’ का उल्लेख करें और आवेदन को नीचे दिए गए पते पर भेज दें-
इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट ,
एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,
5 वीं मंजिल, मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341,
सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी,
दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411016
- आवेदन की सफल प्रक्रिया के बाद पैन जनरेट किया जाएगा और आवेदक के आवासीय पते पर भेजा जाएगा
PAN Card Application: फीस
स्थाई खाता संख्या के ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क भारतीय पत्राचार पते के लिए पैन आवेदन शुल्क रू. 93 (वस्तु एवं सेवा कर अलग से) तथा विदेशी पते के लिए पैन शुल्क रू. 864 (वस्तु एवं सेवा कर अलग से) कर दिया गया है। आवेदन के लिए भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेटिड कार्ड अथवा डेबिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है।
पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- राशनकार्ड, जिसमें आवेदक की तस्वीर हो
- शाखा का लाइसेंस
- फोटो पहचान पत्र
- पेंशनर का कार्ड
- केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सेवा योजना कार्ड
Important Links
Apply for Pan Card | NSDL | UTITSL |
Pan Card Online Correction | Click Here |
Track, Status of Pan Card | Click Here |
Link Pan Card to Aadhar Card | Click Here |
Download E Pan Card | Click Here |
Pan Card NSDL Official Website | Click Here |
Pan Card UTITSL Official Website | Click Here |
Pan Card Guidelines | Click Here |
UTITSL Pan Card Customer Care Number
Contact: +91 33 40802999, 033 40802999
Timings: 9:00 AM to 8:00 PM (Open all days)
Email: utiitsl.gsd@utiitsl.com
Submit your completed PAN application at any of the following UTIITSL offices:
PAN PDC Incharge – Mumbai region
UTI Infrastructure Technology And Services Limited
Plot No. 3, Sector 11, CBD Belapur
NAVI MUMBAI – 400614
PAN PDC Incharge – New Delhi region
UTI Infrastructure Technology And Services Limited
1/28 Sunlight Building, Asaf Ali Road
NEW DELHI – 110002
PAN PDC Incharge – Chennai region
UTI Infrastructure Technology and Services Limited
D-1, First Floor, Thiru -Vi-Ka Industrial Estate, Guindy
CHENNAI – 600032
PAN PDC Incharge – Kolkata region
UTI Infrastructure Technology And Services Limited
29, N. S. Road, Ground Floor
Opp. Gilander House and Standard Chartered Bank
KOLKATA – 700001
Click Here For More Pan Card Office Location
FAQs
प्रश्न. पैन क्या है?
उत्तर: परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन), एक दस अंकों का अल्फान्यूमरिक आइडेंटिफायर (पहचानकर्ता) है, जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। प्रत्येक ऐसेसी (यानी व्यक्ति, फर्म, कंपनी आदि) को एक अद्वितीय पैन जारी किया जाता है।
प्रश्न. पैन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर: सभी मौजूदा ऐसेसी या करदाता या व्यक्ति, जिन्हें आय का रिटर्न दर्ज करना आवश्यक है, भले ही किसी की ओर से दर्ज कर रहे हो, उनके पास पैन होना अनिवार्य है। कोई भी व्यक्ति, जो आर्थिक या वित्तीय लेनदेन करना चाहता है, जहाँ पैन दर्ज करना अनिवार्य है, उनके पास भी पैन होना अनिवार्य है।
प्रश्न. क्या ऑनलाइन या ऑफलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर एप्लीकेशन फीस समान ही रहती है?
उत्तर: हां, चाहे आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करें या फिर ऑफलाइन, आपको 110 रु. की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। लेकिन अगर आप ये चाहते हैं कि पैन कार्ड को भारत के बजाय किसी अन्य देश में डिलिवर किया जाए तो इसके लिए आपको 1020 रु. (GST के साथ) देनी होगी।
प्रश्न. क्या पैन कार्ड में तत्काल की सुविधा होती है?
उत्तर: नहीं, पैन कार्ड पर कोई तत्काल सुविधा उपलब्ध नहीं होती।
प्रश्न. ई-पैन क्या है? क्या ई-पैन, पैन आवंटन का वैध प्रमाण है?
उत्तर: ई-पैन इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी एक डिजिटल हस्ताक्षरित पैन कार्ड है और यह पैन के आवंटन का एक वैध प्रमाण है।
प्रश्न. क्या ई-पैन प्राप्त करने के लिए ई-मेल आईडी अनिवार्य है?
उत्तर: हाँ, ई-पैन प्राप्त करने के लिए पैन आवेदन फॉर्म में वैध ई-मेल आईडी का उल्लेख करना अनिवार्य है।