बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार द्वारा एक नया फैसला लिया गया। इस फैसले में सरकार ने कहाँ है की 70 साल या उससे अधिक के बुजुर्ग को Ayushman Bharat Yojna के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। आइए जानते है इस योजना के बारे में।
मोदी सरकार देश के बुजुर्गों के लिए एक नया उपहार ले कर आई है। यह उपहार है PMJAY Ayushman Card for Senior Citizens, इस कार्ड के जरिए अब देश में रहने वाले 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं। बता दे की यह योजना आयुष्मान योजना के अंतर्गत आती है। इस योजना से उन बुजुर्गों को ज्यादा लाभ मिलेगा जिनके पास पास कोई जमा पुंजी नहीं होती है। इस योजना से 4.5 करोड़ परिवारों में 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा होगा।
4.5 करोड़ से अधिक परिवारों को मिल सकता है फायदा
इस योजना से 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। सरकार ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एक नया कार्ड जारी किया जाएगा। योजना विभाग की ओर से इसके लिए सभी का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Health card) बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
किन बीमारियों का हो सकता है इलाज?
आयुष्मान भारत योजना में पात्र व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा मिलती है। इसमें कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी से जुड़ी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण आदि जैसी गंभीर समस्याओं को भी शामिल किया गया है। पहले इस योजना के तहत 1760 तरह की बीमारियों का इलाज होता था, लेकिन बाद में इस लिस्ट में से 196 बीमारियों को प्राइवेट अस्पताल में होने वाले ट्रीटमेंट की लिस्ट से हटा दिया गया था। इनमें मोतियाबिंद, सर्जिकल डिलीवरी, और मलेरिया समेत कई बीमारियां शामिल थीं। हालांकि सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान लाभार्थी अब भी इन बीमारियों का मुफ्त इलाज ले सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
अगर आप भी अपने परिवार में रह रहे बुजुर्ग के लिए यह कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले पात्रता चेक करनी होगी। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर पात्रता चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर होमपेज पर ‘Am I Eligible’ का विकल्प मिलेगा, वहां आगे के स्टेप फॉलो करते हुए आप अपनी पात्रता जांच सकते हैं। इसके अलावा टोल-फ्री नंबर-14555 पर कॉल करके भी अपनी पात्रता का पता लगा सकते हैं।
PMJAY Ayushman Card for Senior Citizens को आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पे जा कर आवेदन है। आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र आदि डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए।