क्या आप जानते है की मोदी सरकार अपने किसान भाइयों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Pm Kisan Credit Card Scheme) की शुरुआत की गई हैं।
अगर आप यह नहीं जानते है, तो आज हम आपको इस पोस्ट में किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
यदि आप एक किसान हैं और आपको लोन ऋण की आवश्यकता है तो आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Pm Kisan Credit Card Scheme) की मदद से लोन ले सकते हैं। तो आइए जानते है की पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है, इसके लिए कैसे आवेदन करें, किसान क्रेडिट कार्ड कौन और कैसे बनवा सकता है, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, पात्रता ,आवश्यक दस्तावेज, नियम और शर्तों से संबंधित सारी जानकारी पूरे विस्तार में देने वाले हैं | अतः इस आर्टिकल को और ध्यानपूर्वक पढ़ें
Pm Kisan Credit Card Scheme
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत अगस्त 1998 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा की गई थी। मोदी सरकार जहां एक तरफ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है तो वहीं किसानों को इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड भी मुहैया करा रही है।
देश भर में अब तक लाखों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) और पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के अप्लाई कर चुके हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (PM kisan Credit Card) के जरिए किसान 1.60 लाख तक लोन ले सकते हैं। किसान भाई अगर इस किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान लोन लेते हैं तो उन्हें बहुत ही कम दर से ब्याज देना पड़ता है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
योजना की शुरुआत | अगस्त 1998 |
लाभार्थी | देश का हर एक किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाला हर एक किसान |
KCC लाभ | किसानों को बहुत ही कम दरों पर कृषि के लोन मिलता है |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से |
KCC राज्य | भारत के लगभग सभी राज्यों में लागू |
ऑनलाइन आवेदन | सीएससी सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है |
ऑफलाइन आवेदन | बैंक के माध्यम से |
Official Website | Click Here |
Kisan Credit Card Eligibility criteria
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ नियम भी निर्धारित किए गए हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है जो एग्रीकल्चर या फार्मिंग के काम से जुड़ा हो। किसान क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने वाले व्यक्ति को यह ध्यान रखना होगा कि उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
PM किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ
किसान क्रेडिट कार्ड के बहुत से लाभ हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:
- किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को वित्तीय सहायता मिलती है।
- अब किसानों को कहीं और से ऋण लेने की जरुरत नहीं होती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए ऋण पर ब्याज कम देना पड़ता है।
- किसान भाइयो को ऋण राशि चुकाने में आसानी होती है।
- कृषि आय के आधार पर ऋण सीमा बढ़ाने का प्रावधान है।
- किसान कार्ड धारक को बीमा की सुविधा मिलती है जो फसलों को सुरक्षा प्रदान कर सकती है क्योंकि वे फसल बीमा योजना के अंतर्गत आती हैं।
Loan Limit Of Kisan Credit Card
केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को पांच साल में तीन लाख तक का लोन मिलता है लेकिन यदि किसान डेढ़ लाख तक का ही लोन लेते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होगी। केसीसी में सरकार ने लोन पर 9 प्रतिशत के ब्याज का प्रावधान रखा है लेकिन सरकार की तरफ से किसानों को दो प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (PM Kisan Credit Card)
किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया है। किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए किसान को कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होती है जिसकी सूची यहां नीचे दी गई है।
- किसान को सबसे पहले अपना इनकम प्रूफ देना होगा।
- किसान को एफिडेविट के जरिए यह भी साबित करना होगा कि उसके ऊपर बैंक में किसी तरह का कोई कर्ज बाकी नहीं है।
- पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट
- पते का प्रमाण – वोटर आईडी कार्ड / बिजली बिल / आधार कार्ड / लीज एग्रीमेंट
Kisan Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करे
- किसानों के सामने यह एक बड़ा सवाल है कि वे कहां से किसान क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि किसी भी बैंक में जाकर एक फार्म भरकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड को आप को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉपरेशन ऑफ इंडिया या फिर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते तो पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप घर बैठ ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
PM Kisan KCC Form Download
- KCC Form को Download करने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। pmkisan.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको Download KCC Form करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। Download KCC Form पर क्लिक करें।
- ध्यान रखें PM kisan के तहत आपका जो बैंक अकाउंट है उसी बैंक में आपको PM Kisan KCC Form बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले बैंक
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड
एसबीआई 1.60 लाख रुपये तक की केसीसी सीमा के लिए संपार्श्विक सुरक्षा और टाई-अप के मामले में 3 लाख रुपये तक की छूट देता है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
- ₹.3.00 लाख तक- 7% प्रति वर्ष
- ₹. 3.00 लाख से अधिक के लिए- समय-समय पर लागू दर पर।
एचडीएफसी किसान क्रेडिट कार्ड
एचडीएफसी किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को बहुत से लाभ प्रदान करता है। एचडीएफसी किसान क्रेडिट कार्ड 25,000 रुपये की क्रेडिट लिमिट देता है। साथ एक चेक बुक भी जारी करता है।
- क्रेडिट सीमा: – INR 3 लाख की अधिकतम क्रेडिट सीमा (अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले किसानों के लिए उच्च क्रेडिट सीमा)
- कार्यकाल:- पांच साल के लिए वैध।
- ब्याज दर:- औसतन लगभग 9% (अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले किसानों को ब्याज दरों पर सब्सिडी)
एक्सिस बैंक किसान क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक का किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया क्रेडिट कार्ड है। इस विशेष सुविधा का उद्देश्य किसानों को उनकी सभी खेती, कृषि रखरखाव और निवेश की जरूरतों को पूरा करने के लिए समय पर ऋण प्रदान करना है। किसान क्रेडिट कार्ड को कृषि कार्ड भी कहा जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं में उच्च मूल्य के ऋण शामिल हैं जिनका उपयोग कई जरूरतों के लिए किया जा सकता है। Apply Axis Bank Kisan Credit Card Online
- क्रेडिट सीमा:- एक्सिस बैंक के ग्राहक अधिकतम रु. 250 लाख।
- नकद ऋण के मामले में:- 1 वर्ष
- सावधि ऋण के मामले में:- 7 वर्ष
- ब्याज दर:- 8.85% से 14.10%
- ऋण अवधि: – फसल की कटाई और विपणन पर विचार करने के बाद निश्चित।
ध्यान दें :- भारत सरकार (केंद्र सरकार) और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी नई और पुरानी सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी हम सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर आप को देते है इसलिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें। Welfare Scheme को आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर में Bookmark भी कर सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूले। क्योकि आपके इस प्रयास से हमारी टीम को प्रोत्साहन मिलता है।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद…
FAQs पूछे जाने वाले प्रश्न
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना केंद्र सरकार की एक कल्याणकारी योजना है। यह योजना किसान भाइयों के लिए है। केसीसी कई बैंकों द्वारा किसानों को जारी किया जाता है जिसके माध्यम से एक किसान सस्ती ब्याज दर पर ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।
केसीसी की शुरुआत कब हुई थी?
KCC को किसान क्रेडिट कार्ड कहा जाता है जिसे हमारे भारतीय किसानों को जारी किया जाता है। यह योजना 1998 में नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट द्वारा शुरू की गयी थी।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। आप चाहे तो किसी भी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर?
अगर केसीसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो किसान क्रेडिट कार्ड धारक के परिवार को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाता है। केसीसी खाताधारक दोनों अंगों, दोनों आंखों, या एक आंख और एक अंग के नुकसान के मामले में 50,000 रुपये पाने का हकदार है।