PM Sukanya Samriddhi Yojana – बालिकाओं के कल्याण के लिए समय-समय पर केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने तथा उनकी पढ़ाई, शिक्षा एवं शादी आदि खर्चों को वहन करने के लिए एक योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है। यह योजना एक बचत योजना है जिसके अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु वाली बेटी के माता-पिता बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करते है।
इस योजना में कम से कम 250 रूपये निवेश किया जाता है वहीं अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश किया जा सकता है। केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना केवल बेटियों के लिए बनाई गई है जिसमें निवेश कर बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाया जाता है। योजना के अंतर्गत 15 साल तक निवेश कर बेटी की शिक्षा एवं शादी के खर्चों के लिए फंड एकत्रित किया जाता है जिससे माता-पिता बच्चियों के नाम पर खाता खोलते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी के नाम पर निवेश करना चाहते हैं तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश कर अपने बेटी के भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 | PM Sukanya Samriddhi Yojana 2024
केंद्र सरकार के द्वारा बेटियों के नाम पर निवेश करने के लिए मुख्य रूप से समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सालाना 10000 रूपये की रकम जमा की जा सकती है जो मैच्योरिटी के समय 4.48 लाख रुपए की हो जाती है। इस योजना को देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत परिवार के कोई भी सदस्य बेटियों के 10 वर्ष पूरे होने से पहले खाता खुलवा सकता है।
इस स्कीम में न सिर्फ उच्च ब्याज प्राप्त होता है बल्कि सरकार द्वारा समर्थित होने की वजह से यह 100% सुरक्षित भी है। इस स्कीम के तहत लंबे समय तक नियमित रूप से निवेश कर मैच्योरिटी के रूप में एक बड़ा पैसा जुटाया जा सकता है। आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता अपने किसी नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं।
सरकार के द्वारा इस योजना को चलाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई लिखाई को लेकर तथा शादी होने वाले खर्च को पूरा करना है सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से आप अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं यह योजना माता-पिता या फिर अभिभावक केवल बेटी के नाम पर ही खोला जाता है।
Atal Pension Yojana: अब सबको मिलेगा ₹5000/- तक महीना पेंशन, जानें कैसे मिलेगा लाभ
अब सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2% ब्याज प्राप्त होगा
सरकार के द्वारा नए साल पर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वाले निवेशकों को ब्याज दरों को बढ़ाकर बड़ी सौगात प्रदान किया है। इस योजना के तहत वृत्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों को 8.2% कर दिया गया है। इस योजना के तहत पहले निवेशकों को 8 प्रतिशत का ब्याज प्राप्त होता था लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जनवरी से मार्च के तिमाही के दौरान ब्याज दर को बढ़ाकर 8.2% कर दिया गया है।
हालांकि सरकार के द्वारा दूसरी योजनाओं के ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस वृत वर्ष में ये दूसरी बार है कि सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखने को मिला है। इससे पहले तिमाही के दौरान सरकार के द्वारा 7.6% ब्याज को बढ़ाकर 8% तक किया गया था जिसे अब बढ़कर फिर से 8.2% कर दिया गया है। यानी की मौजूदा वृत्त वर्ष के दौरान सरकार के द्वारा 0.6% की बढ़ोतरी की गई है।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं
- इस योजना के तहत, आप न्यूनतम राशि 250 रुपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत माता-पिता कन्या के नाम से केवल एक ही खाता खुलवा सकते हैं| यदि दो लड़कियां हैं, तो उनके नाम पर अलग-अलग खाता खुलवाना पड़ेगा।
- अगर माता-पिता की दो जुड़वा बेटियां हैं, तो उनको उनका जन्म प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों को जमा करवाना पड़ेगा। उसके बाद ही उनके नाम से खाता खुल पाएगा।
- इस योजना में वर्तमान में 8 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के खाते का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें टैक्स की छूट मिलती है।
- बैंक में खाता खुलने के बाद केवल 14 साल तक ही इसमें पैसा जमा करना होगा और यह खाता बेटी के 21 साल पूरे होने पर मैच्योर हो जाएगा।
- यदि किसी वजह से माता पिता के द्वारा इसमें पैसे जमा नहीं किए गए तो खाता बंद कर दिया जाएगा। खाता को दोबारा चालू करने के लिए उन्हें ₹50 प्रति वर्ष फाइन देना पड़ेगा।
- जब बेटी की शादी 18 साल से 21 साल के बीच हो जाती है, तो शादी के बाद सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बंद कर दिया जाता है और निर्धारित जमा पैसे कन्या को दे दिया जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स बेनिफिट | Sukanya Samriddhi Yojana Tax Benefit
इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई धनराशि,ब्याज की राशि तथा मेच्योरिटी अमाउंट को टैक्स फ्री किया है। इस योजना के अंतर्गत किए गए योगदान पर सरकार द्वारा छूट प्रदान की गई है जो कि प्रतिवर्ष ₹150000 तक है।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म
- कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
- ऐड्रेस प्रूफ
- आईडी प्रूफ
- इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए आपको सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म के साथ अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र डाकघर या बैंक में जमा करना होगा।
- इसके अलावा बच्चे और माता-पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और वे कहां रह रहे हैं इसका प्रमाण (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) देना होगा।
महिलाओं को फ्री ड्रोन के साथ मिलेगा ₹15000/- महीना, जानें कैसे मिलेगा लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अधिकृत बैंक
सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोलने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अधिकृत कुल 28 बैंक हैं। उपयोगकर्ता निम्नलिखित में से किसी भी बैंक में SSY खाता खोल सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते है ।
- इलाहाबाद बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- ऐक्सिस बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
- बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
- कॉर्पोरेशन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
- केनरा बैंक
- देना बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
- भारतीय बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- विजय बैंक
- ICICI Bank
सुकन्या समृद्धि योजना की कुछ नियम व शर्तें
- खाता खुलवाने की आयु: सुकन्या समृद्धि खाता बालिका की 10 वर्ष की आयु होने से पहले अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
- खाते की संख्या: एक लड़की के लिए केवल एक ही खाता इस योजना के अंतर्गत खोला जा सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत एक बेटी के लिए माता द्वारा अलग तथा पिता द्वारा अलग खाता ही नहीं संचालित किया जा सकता।
- परिवार के खाताधारकों की संख्या: एक परिवार की केवल दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
- जुड़वा बेटियों की स्थिति में एक परिवार की खाताधारक की संख्या: यदि जुड़वा या ट्रिपलेट बेटियों का जन्म होता है तो उस स्थिति में 2 से अधिक खाते भी खोले जा सकते हैं।
- खाते का संचालन: सुकन्या समृद्धि खाते को खाताधारक की 18 वर्ष की आयु होने तक खाता धारक के अभिभावक द्वारा संचालित किया जाता है।
महत्वपूर्ण लिंक्स | Important Links