Tafcop.dgtelecom.gov: क्या आप जानते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम रजिस्टर हैं। अगर नहीं तो आज हम आपके लिए लाए है एक ऐसी खबर जिसे जानकर आप जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम Link है।
tafcop.dgtelecom.gov in hindi
TAFCOP Portal Aadhar Card: आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में एक जरूरी दस्तावेज है, जिसके बिना कोई भी सरकारी या गैर सरकारी काम नहीं होता है। इतना ही नहीं, अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप सिम भी नहीं खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम ही इश्यू करा सकता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपके आधार पर कोई और अंजान व्यक्ति सिम निकाल सकता है।
इसके लिए भारत सरकार की दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जो आपके आधार कार्ड के खिलाफ जारी किए गए सिम कार्ड की जांच करने में आपकी मदद करेगा। इस साइट का नाम है The DoT (Department Of Telecommunications) भारत सरकार की इस वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाकर आप अपने नाम से खरीदे गए सभी मोबाइल नंबर की जानकारी ले सकते हैं। यहां आपको ये पता लग जाएगा कि आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर Link हैं। ध्यान रहे कि अगर आप कोई सिम यूज नहीं कर रहे हैं या बंद हो गया है, तो उसे तत्काल बंद करवा दें।
Telecom Analytics for Fraud management and COnsumer Protection (TAFCOP)
Portal Name | TAFCOP Portal |
Full Form | Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection |
Introduced | Department of Telecommunications |
Beneficiaries | Telecom Subscribers & TAFCOP Registered Connection |
Benefits | Reliable, Secure, Affordable, and High-Quality Telecom Services |
Mode | Online |
Official Website | https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ |
क्या है TAFCOP Portal
भारत की केंद्रीय संचार मंत्रालय के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मोबाइल कनेक्शन खरीदने वाले कस्टमर की मदद के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है। इस पोर्टल की मदद से आप अपने नाम से इस्तेमाल हो रहे सारे मोबाइल कनेक्शन को चेक कर सकते हैं। कस्टमर वेबसाइट की मदद से मिले सभी मोबाइल कनेक्शन पर उचित एक्शन ले सकते हैं।
मतलब ओटीपी की मदद से लॉग-इन करने के बाद वे सामने दिए गए 3 विकल्प- ये मोबाइल नंबर मेरे इस्तेमाल में नहीं है (This is Not My Number), मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है (Not Required) या मोबाइल नंबर की जरूरत है (Required) में से संबंधित नंबर के सामने टिक का निशान लगाकर जरूरी एक्शन ले सकते हैं। वे चाहें तो अपने अतिरिक्त नंबर को जारी भी रख सकते है या फिर उसे बंद कराने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि,कस्टमर एक्विजिशन फॉर्म (CAF) को संभालने की पहली जिम्मेदारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की है।
TAFCOP DG Telecom Gov in Login
- सबसे पहले टेलीकॉम डिपार्टमेंट की संबंधित वेबसाइट http://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं।
- लॉग-इन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भरें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी (OTP) की सही डिटेल दर्ज करें।
- ओटीपी भरकर लॉग-इन करते ही सामने स्क्रीन पर आपके नाम से खरीदे गए सभी मोबाइल नंबर्स की लिस्ट नजर आएगी। अब जिन मोबाइल नंबर को आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उस पर दिए गए 3 विकल्प में से किसी एक पर एक्शन ले सकते हैं। यानी जो मोबाइल नंबर इस्तेमाल में नहीं, उसे बंद करने का रिक्वेस्ट भेज दें।
- ऐसा करने के बाद आप लिए गए एक्शन का स्टेटस भी देख सकते हैं।
इन राज्यों में मिल रही टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ये सुविधा
TAFCOP Benefits State Name List: टेलीकॉम डिपार्टमेंट की संबंधित वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा समय में ये सुविधा केवल राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के मोबाइल सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। मोबाइल कस्टमर्स की सिक्योरिटी की लिहाज से डिपार्टमेंट ने टीएएफ-सीओपी पोर्टल के जरिए इस सुविधा को शुरूआत की है।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vi), बीएसएनएल (BSNL) जैसे सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों द्वारा कस्टमर को टेलीकॉम रिसोर्स उपलब्ध कराने और उनके हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये उपाय किया है। साथ ही डिपार्टमेंट ने कस्टमर के साथ धोखाधड़ी में कमी लाने के लिए भी इसकी पहल की है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक एक शख्स अपने नाम पर सिर्फ 9 मोबाइल कनेक्शन ही ले सकता है।